
पूर्णिया में इंटर की परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र ने खुदकुशी कर ली.मृतक छात्र संतोष सागर फारबिसगंज के रमई गांव निवासी गणेश झा का इकलौता पुत्र था.वह पूर्णिया में रहकर पढ़ाई करता था.घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची.मृतक के जीजा आशुतोष कुमार ने कहा कि संतोष इंटर साईस की परीक्षा में फेल कर गया. इस कारण वह डिप्रेशन में रहता था.वह कल ही घर से आया था.आज अपने ही कमरे में गमछा से फांसी लगाकर उसने खुदकुशी कर ली.घटना के नगर थाना के बाघमारा शिवपुरी मुहल्ला की है.(कुमार प्रवीण की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2Hz1YB7
No comments:
Post a Comment